आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है। राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उप-राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं ले रही है। जिसकी घोषणा पार्टी ने पहले ही कर दी थी।
उपराष्ट्रपति चुनाव में शिशिर अधिकारी और दिव्येन्दु अधिकारी वोट करेंगे या नही यह देखना होगा। हालांकि तृणमूल कांग्रेस का दोनों से कोई संबंध नहीं है, लेकिन दोनों अभी भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं और इसी वजह से इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि वे उप राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगे या नहीं।
सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस पहले ही शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी को पत्र लिख चुकी है। जिसमे दोनों को वोटिंग में भाग न लेने के लिए पत्र दिए गए हैं। हालांकि, दोनों ने अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है कि दिल्ली में वोट डालने जाएं या वोटिंग से दूर रहेंगे।