breaking news

Toto को लेकर नियम लाने जा रहा है परिवहन विभाग, अब नही चलेगी मनमानी

बंगाल

Toto को लेकर सरकार बड़ा नियम लाने जा रही है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में बढ़ी टोटो की संख्या, शहर या उपनगर में जाम की समस्या का कारण बन गई है।

Toto

टोटो को लेकर मिल रही काफी शिकायतों के बाद आज परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने आज इस बारे में जानकरी देते हुए कहा कि इसपर नियम बनाया जाएगा।

इस संदर्भ में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा, राज्य के मुख्यमंत्री या हम नहीं चाहते कि Toto चालक अपनी आजीविका खो दें।

लेकिन अगर Toto चालक सिस्टम से चलें तो शहर के विभिन्न इलाकों को जाम से मुक्त रखा जा सकता है। पुलिस प्रशासन, नगर पालिका और पंचायत समिति की सहभागिता से यह व्यवस्था बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जितने भी टोटो चालक हैं उनका रजिस्ट्रेशन कराने की पहल की गयी है। मंत्री ने कहा कि उसका काम शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि टोटो की कोई रुट नहीं है इसलिए इनके पास रूट परमिट भी नहीं है। उन्होंने कहा कि टोटो का काम यात्रियों को बस रूट या हाईरोड तक पहुंचाना है।

लेकिन देखा गया है कि बाजार या स्टेशन से सटे इलाके में एक साथ टोटो खड़े हो जाते है जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसके लिए जल्द नियम बनेंगे।

Share from here