breaking news

बिहार – मंत्री के बेटे की दबंगई, बगीचे में खेलने पर बच्चों से की मारपीट, फिर की फायरिंग

बिहार

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है। घटना जिले के बेतिया की है, जहां मंत्री के पुत्र ने पिता के खेत में खेल रहे बच्चों को बिना कुछ पूछे उनकी पिटना शुरू कर दिया।

 

वहीं, इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने के लिए पास आने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखते हुए उसने बदूंक बच्चे पर तान दी और कहने लगा कि जो आएगा उसे मार दूंगा। 

 

मंत्री पुत्र द्वारा ऐसा किए जाने से नाराज लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर वो अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए।

 

हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है।

Share from here