breaking news

Train Accident – बेपटरी हुए अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे

महाराष्ट्र

Train Accident – अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

Train Accident

रिपोर्ट के मुताबिक, 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गुरुवार सुबह ही अगरतला से रवाना हुई थी। दोपहर करीब 3:55 बजे यह लुमडिंग-बर्डरपुर हिल सेक्शन के डिबलोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई।

बचाव और पुनर्स्थापना कार्यों की निगरानी के लिए लूमडिंग से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल पहुँच चुकी है।

लूमडिंग- बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं।

Share from here