breaking news

Train Accident – उत्तर बंगाल में फिर रेल दुर्घटना

बंगाल

Train Accident – उत्तर बंगाल में एक और रेल दुर्घटना हुई है। घटना में बामनहाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Train Accident

इंजन परिवर्तन के दौरान पीछे से आ रहे इंजन ट्रेन के पिछले डिब्बे से टकरा गया। इसी कारण से उस बोगी को क्षति पहुंची। इस घटना में बच्चों सहित कई यात्री घायल हो गए।

धक्का इतना तेज था कि बोगी का दरवाजा टूट गया और बेसिन के पास की जगह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस बोगी में कोई भी मौजूद नही था। इसके बाद के बोगी में लोगों को चोट आई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बामनहाट-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन कूचबिहार और सिलीगुड़ी के बीच चलती है। मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी से आई ट्रेन बामनहाट स्टेशन पर रुकी।

सिलीगुड़ी वापस जाने से पहले ट्रेन का इंजन बदला गया। इंजन बदलते समय घटना घटित हुई। इस घटना में दो बच्चों सहित कुल छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें दिनहाटा उपजिला अस्पताल भेज दिया गया। उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन इस दुर्घटना का कारण क्या था इस साफ नही हो पाया है।

प्रारंभ में यह माना गया कि इंजन तेज गति से चल रहा था। चालक ने अंतिम क्षण में गति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, तब तक टक्कर हो गई।

Share from here