breaking news

Train Berth Collapse – ट्रेन में ऊपर की सीट गिरी, नीचे बर्थ पर बैठे व्यक्ति की हुई मौत

देश

Train Berth Collapse – ट्रेन रूम के अंदर एक घटना ने एक यात्री की जान ले ली। ट्रेन की ऊपर की बर्थ यात्री के ऊपर गिर गई इससे यात्री की मौत हो गयी।

Train Berth Collapse

यह घटना केरल से नई दिल्ली जाने वाली एर्नाकुलम-हज़रत निज़ामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई। मृतक यात्री का नाम अली खान है।

अली खान पिछले हफ्ते दिल्ली जा रहे थे। वह ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। नीचे की सीट पर ऊपर की बर्थ अचानक उनके ऊपर गिर गयी। सीट और ऊपरी बर्थ पर बैठे यात्रियों के वजन के कारण अली को गंभीर चोटें आईं।

गंभीर हालत में उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अली खान के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि घटना 16 जून की शाम की है।

वह निचली सीट पर थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन तेलंगाना से गुजर रही थी। साथी यात्रियों ने घटना की सूचना टीटीई को दी।

फिर ट्रेन वारंगल स्टेशन पर रुकी और अली को हैदराबाद के अस्पताल ले जाया गया लेकिन, आरोप है कि हादसे के करीब 100 किमी बाद ट्रेन रोकी गई।

Share from here