breaking news

Train Services Disruption – बनगांव-सियालदह शाखा पर सुबह से ट्रेन सेवाएं बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी

बंगाल

Train Services Disruption – बनगांव-सियालदह शाखा पर सुबह से ही ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। सुबह 7:30 बजे के बाद बनगांव स्टेशन से सियालदह के लिए कोई ट्रेन रवाना नहीं हुई।

Train Services Disruption

रेलवे ने बताया है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण समस्या हुई है। समस्या का जल्द समाधान कर सेवा सामान्य करने का आश्वासन दिया गया है।

इस शाखा पर लोकल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों का कहना है कि सुबह 10 बजे कार्यालय में प्रवेश करना होत है ऐसे में ट्रेन नही आने के कारण समस्या हो रही है।

Share from here