प्रशिक्षण के वक्त पायलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

अन्य

भुवनेश्वर। ढेंकानाल जिले के कामाक्षानगर में स्थित विराशाल एयर स्ट्रिप में पायलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें ट्रेनी पायलट व ट्रेनर पाइलट की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान विमान किसी कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  दोनों को गंभीर स्थिति में कामाक्षानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। किन कारणों से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में लगे हैं।

Share from here