त्राल – आतंकियों ने की बीजेपी नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार रात आतंकवादियों ने भाजपा के पार्षद राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उस समय हुआ जब पार्षद अपने एक मित्र के घर थे।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन आतंकियों के समूह ने रात करीब 10:15 बजे राकेश पंडिता पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आतंकियों की गोलीबारी में राकेश के मित्र की बेटी भी घायल हुई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

राकेश पंडिता की हत्या से राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है। प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भी राकेश पंडिता की हत्या पर दुख जताया है।

Share from here