sunlight news

तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारी, आरोप भाजपा पर

बंगाल

नदिया। जिले के हांसखाली थाना अंतर्गत जयपुर गांव में सोमवार रात मेले के भीड़ में कुछ समाजविरोधियों ने दिवाकर सरकार (20) को गोली मार दी। गोली सीधे युवक के सीने में लगी। गंभीर हालत में युवक को कृष्णानगर के शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

आरोप भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सुबीर पर

आरोप है कि भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सुबीर ने युवक को गोली मारी है। इस घटना के विरोध में मंगलवार सुबह सुबीर के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। परिस्थिति को काबू करने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है।

सोमवार रात नदिया जिले के हांसखाली थाना अंतर्गत जयपुर गांव में दिवाकर मेला घूमने गए थे। मेले में ही दिवाकर की इलाके के सुबीर नामक युवक के साथ किसी बात पर बहस हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान सुबीर ने दिवाकर को गोली मार दी। एक गोली दिवाकर के छाती में लगी और दूसरी गोली दिवाकर का हाथ छू कर निकल गई। मेले में सरेआम हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घायल दिवाकर ने अपने परिचित गौतम मुखर्जी को फोन किया और कहा कि जल्दी आइये, मुझे गोली मार दी गई है।

गौतम ने बताया कि हमलोग मौके पर पहुंचे और दिवाकर को उठाकर बगुला ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने दिवाकर की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। जहां दिवाकर का इलाज चल रहा है। गौतम ने कहा कि आरोपित सुबीर पहले तृणमूल कार्यकर्ता था लेकिन पार्टी बदल कर वह भाजपा में शामिल हो गया। इलाके के एक क्लब पर भाजपा के लोग कब्जा करना चाहते थे। दिवाकर के कारण वे लोग सफल नहीं हो पा रहे थे। इसीलिए दिवाकर के हत्या की कोशिश की गई है।

Share from here