CM Mamata Banerjee on Governor

त्रिपुरा – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा, कांग्रेस और माकपा पर जमकर बोला हमला

बंगाल त्रिपुरा

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में बेरोजगार शिक्षकों का मुद्दा उठाकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने यह नहीं कहा कि नौकरी गंवाने वाले 10 हजार शिक्षकों को बहाल किया जाना चाहिए। पांच साल हो गए हैं। बंगाल में लाखों लोगों को नौकरी मिली।’ उन्होंने सवाल किया कि आपने मध्य प्रदेश में क्या किया, आपने उत्तर प्रदेश में क्या किया? उन्होंने उन्नाव रेप के विषय पर भी बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जिस पर रेप के आरोप हैं, उसे भी आपने रिहा कर दिया।’ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नई पीढ़ी की महिलाओं से तृणमूल को वोट देने की अपील करते हुए कहा, “त्रिपुरा के लोगों को वह विकास मिलेगा जो हमने बंगाल में किया है। त्रिपुरा बंगाल से ज्यादा दूर नहीं है। बंगाल और त्रिपुरा दो भाई-बहन हैं।
सीएम ममता ने कहा कि देखते हैं 2024 में क्या होता है! डबल इंजन की सरकार को तृणमूल हटा देगी।’ उन्होंने कहा कि तृणमूल को मिटाने के कई प्रयास किए गए, यह अभी भी जारी है लेकिन घास को कभी नहीं मिटाया जा सकता है। अब हम बड़े पेड़ हो गए हैं। हम अब समाप्त नहीं हो सकते। ममता बनर्जी ने भाजपा, कांग्रेस और माकपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस और माकपा का गंठबंधन है, लेकिन बंगाल में भाजपा, माकपा और कांग्रेस तीनों मिलकर उनके खिलाफ बोलते हैं, उन्हें शर्म नहीं आती है।

Share