Trump Tariff – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गर 25 प्रतिशत टैरिफ को 1 अगस्त की जगह 7 अगस्त से लागू करने का फैसला किया है।
Trump Tariff
ट्रंप ने जब से टैरिफ का ऐलान किया था उसके बाद से भारत में चिंता बनी हुई थी। मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर थी।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि हम राष्ट्रहित में हर जरूरी कदम उठाएंगे। ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि टैरिफ के मामले पर अभी भी भारत से बातचीत चल रही है।
इससे पहले ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि उस समय भी उन्होंने 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के इसे टाल दिया था।
कुछ दिनों बाद ट्रंप ने 31 जुलाई तक का समय दिया था। अब टैरिफ लगाने का समय 8 अगस्त का दिया गया है।