Trump Tariff – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे ने रूस और भारत के गहरे रिश्ते को फिर सबके सामने ला दिया था।
Trump Tariff
रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत के दौरे पर पहली बार नहीं आए थे लेकिन मौजूदा हालातों ने इस दौरे को और खास बना दिया।
खासकर तब जब अमेरिका ने भारत के रूसी तेल खरीदने पर 25 फीसदी का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है। मतलब भारत पर मौजूदा समय में सबसे ज्यादा 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगा हुआ है।
अब ट्रंप को भारत पर टैरिफ लगाने का एक और मौका मिल गया है। उनका निशाना भारत का एग्री सेक्टर है।
ट्रंप ने भारत के चावल पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने यह टिप्पणी व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान की।
जहां उन्होंने अमेरिकी किसानों के लिए अरबों डॉलर के कृषि राहत पैकेज का ऐलान किया और भारत और कुछ दूसरे एशियाई देशों से कृषि आयात की तीखी आलोचना की।
व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि कई किसान उनसे शिकायत कर रहे हैं कि सस्ते विदेशी आयात की वजह से उनके उत्पाद अमेरिकी बाजार में टिक नहीं पा रहे।
खासतौर पर भारतीय, वियतनामी और थाई चावल पर ‘डंपिंग’ का आरोप लगाया जा रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें डंपिंग नहीं करनी चाहिए… हम इसका ध्यान रखेंगे।’
