Trump Zelenskyy Meeting – रूस और यूक्रेन के बीच जल्द ही शांति समझौता हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले पर बड़ा संकेत दिया है।
Trump Zelenskyy Meeting
उन्होंने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ मीटिंग की। इस दौरान कई बड़े यूरोपीय लीडर्स से भी मिले।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा, ”मेरी जेलेंस्की के साथ अच्छी बातचीत हुई है। यूक्रेन को यूरोपीय देश सिक्योरिटी गारंटी देंगे।”
ट्रंप ने पोस्ट के जरिए कहा, ”व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब,
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो के महासचिव मार्क रूट के साथ अच्छी बातचीत हुई।”
बताया जा रहा है कि बैठक के बीच मे ही ट्रंप ने पुतिन को कॉल किया और उनसे बात की। यह कॉल ऐसे समय में हुआ जब ट्रंप और पुतिन की अलास्का में 15 अगस्त को मुलाकात हो चुकी थी।