छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 6 की विनर रह चुकी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया को गंभीर चोट नहीं आई है। ये एक्सीडेंट शनिवार को हुआ है। दरअसल उर्वशी ढोलकिया शो की शूटिंग के लिए अपने कार में बैठकर मुंबई के मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ जा रही हैं। तभी काशिमीरा इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया और उनके स्टाफ मेबंर्स बाल-बाल बचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि उर्वशी ने एक स्कूल बस होने के नाते इस मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है।