कोलकाता। बड़ाबाजार के एक कारोबारी से 14 लाख रुपये ठगी करने वाले दो नामी व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम श्रीचंद बागरेचा (40) और हुकुमचंद बागरेचा (32) है। दोनों ही मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर के रहने वाले हैं। वहां इनका एमएस बागरेचा स्टोर्स नाम का कपड़े का बड़ा शोरूम है। दोनों दिवंगत रूपचंद बागरेचा के बेटे हैं जो जिले के नामी कारोबारी रहे हैं। इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को इन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश कर 28 जून तक के लिए रिमांड पर ले लिया गया है।
इस बारे में पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल 2018 को बड़ाबाजार थाने में पीड़ित कारोबारी पंकज पी. देसाई ने शिकायत दर्ज कराई थी। बड़ाबाजार के 14 नंबर नूरमल लोहिया लेन में स्थित टेक्सटाइल डिस्ट्रीब्यूटर्स कारपोरेशन की ओर से देसाई ने अपनी लिखित शिकायत में बताया था कि मुर्शिदाबाद के एमएस बागरेचा स्टोर्स के दोनों निदेशकों श्रीचंद बागरेचा उर्प पप्पू और हुकुम चंद बागरेचा ने 2015 में 13 लाख 99 हजार 206 रुपये के कपड़े मंगाए थे।
ऑर्डर के मुताबिक कपड़े पहुंचा दिए गए लेकिन दोनों आरोपितों ने ना तो उसका भुगतान किया और ना ही कपड़े लौटाए। तीन सालों तक ना नुकुर करते रहे जिसके बाद थक हारकर कंपनी की ओर से इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई थी और इन्हें धर दबोचा गया है।