उदयपुर से 55 किलोमीटर दूर फतहनगर स्टेशन पर खड़ी कोविड स्पेशल ट्रेन में आग लग गई। यह ट्रेन 26 अप्रैल को फतहनगर आई थी। तभी से यह ट्रेन स्टेशन पर ही थी। स्टेशन की 3 नम्बर लाइन पर खड़ी थी। तभी इसमें अचानक आग लग गई। जिस ट्रेन में आग लगी उसमें 22 कोच थे।
हादसे को लेकर स्टेशन अधीक्षक दिनेशचंद्र गर्ग ने बताया कि ट्रेन की एक बाेगी से अचानक लपटें उठती दिखाई दी। इसे देखकर तुरंत ही फतहनगर पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही सम्बंधित फायर ऑफिस को भी इत्तला की गई। इसके बाद फतहनगर, सनवाड़ नगर पालिका, कपासन और दरीबा की 4 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। चारों फायर ब्रिगेड को आग पर पूरी तरह काबू पाते रात की 3 बज गई।
ट्रेन की बोगी में आग क्यों लगी फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। बोगी में आग लगने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें तेजी से फैल गई।
