breaking news

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित

विदेश

लंदन। यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। जॉनसन ने ट्विटर के जरिए शुक्रवार को यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि उन्हे गुरुवार से ही लक्षण महसूस हो रहे थे और फिर उन्हे बुखार आया और लगातार कफ की शिकायत हो रही थी।

उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा है कि वह वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी काम करते रहेंगे। उन्होंने अपने घर पर खुद को सेल्फ क्वारेन्टाइन कर लिया है।

10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि यह टेस्ट 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एचएचएस ने द्वारा किया गया और बोरिस का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Share from here