यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को करेंगे संबोधित

विदेश

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 41 वां दिन है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करनेवाले हैं। जेलेंस्की का यह संबोधन कई मायनों में अहम माना जा रहा है। जेलेंस्की लगातार विश्व समुदाय से रूस के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।

 

इससे पहले यूक्रेन के बुचा में हुए नरसंहार के बाद देश के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानिय निवासियों से बात की। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध और नरसंहार किया। 

Share from here