Uluberia Accident – उलुबेडिया में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया है। अंतिम संस्कार से लौटते समय एक कार एक लाइट पोस्ट से टकरा कर अन्य गाडी से भीड़ गई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गए।
Uluberia Accident
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5:30 बजे हावड़ा के उलुबेरिया के फकीरपारा में नेशनल हाईवे नंबर 16 पर हादसा हो गया।
बागनान का एक परिवार अंतिम संस्कार कर लौट रहा था। उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और लाइट पोस्ट से टकरा गई।
तभी दुर्घटनाग्रस्त कार और बाली से दीघा जा रही दूसरी कार के बीच टक्कर में 4 अन्य लोग घायल हो गये।
घायलों को उलुबेरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों का नाम प्रशांत पाठक और बुलान धारा बताया जा रहा है।