Uluberia Blast – बम बांधते समय हावड़ा के उलबेड़िया में विस्फोट हुआ है जिससे 4 लोग घायल हो गए हैं।
Uluberia Blast
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अज्ञात लोग उस घर में बम बना रहे थे। उलुबेडिया के तपना ग्राम पंचायत के फतेपुर रथतला इलाके में विस्फोट हुआ।
विस्फोट में शेख समसुल नामक व्यक्ति का घर क्षतिग्रस्त हो गया। पता चला कि शेख समसुल का कुछ दूरी पर एक और घर है। वह वहीं रहता है।
समसुल पेशे से दर्जी हैं। स्थानियों की माने तो वह बम भी बनाता और सप्लाई करता था। निवासियों की ओर से कई बार मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।