रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान पहुंचा मुंबई

देश

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान मुंबई पहुंचा है। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से एअर इंडिया का पहला विमान शनिवार दोपहर उड़ान भरा, जो देर शाम तक मुंबई पहुंचा है, जिसमें यूक्रेन में फंसे 219 भारतीय सवार थे।एयरपोर्ट पर पीयूष गोयल भी पहुँचे और आने वालों से बात की। 

Share from here