Calcutta High Court

कलकत्ता हाईकोर्ट में 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति

कोलकाता

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में लोगों की नियुक्ति की। इन 5 जजों में सुगतो मजूमदार और बिवास पटनायक का कार्यकाल कार्यभार संभालने के दिन से 2 साल तक का होगा।

 

अन्य तीन में केसांग डोमा भुटिया, रबिन्द्रनाथ समंता और आनंदा मुखर्जी का कार्यकाल क्रमशः 4 मई 2022, 23 जून 2023 और 04 अगस्त 2022 तक होगा।

Share from here