उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा एक टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक दोनों ही तेज रफ्तार में थे, तभी बैलेंस बिगड़ गया और टक्कर हो गई। ये हादसा किसान पथ रिंग रोड पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक बालू से लदा हुआ था। बस में 70 यात्री सवार थे। ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई।
