rahul gandhi defamation case

राहुल गांधी को यूपी सरकार ने नहीं दी लखीमपुर जाने की इजाजत

उत्तर प्रदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी गई, राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी।

 

रविवार को लखीमपुर में हुई हिंसा में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद विपक्ष के नेता वहां जाने की कोश‍िश में हैं और राज्य सरकार उन्हें रोकने में लगी है।

 

इसी क्रम में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को भी हिरासत में ले लिया गया था, जब वे लखीमपुर जाने की कोश‍िश कर रहीं थीं।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले का दौरा करने की योजना बनाई है। पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा की हिरासत को “बिना किसी कारण या औचित्य के” भी बताया।

Share from here