यूपी में अब इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी। कोरोना महामारी के चलते लिया गया फैसला। संघ ने यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने कांवड़ संघ से बातचीत की थी।
सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने योगी सरकार को पुनर्विचार करने का मौका दिया था। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं रहेगी, सांकेतिक रूप से कांवड़ यात्रा जारी रहेगी। हालांकि, सुनवाई के बाद कोर्ट ने यूपी सरकार से फिर से विचार करने के लिए कहा था।
