उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय पैसेंजर ट्रेन यात्रियों से भरी थी। ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर रुकी, इंजन और दो डिब्बों में लगी आग की लपटें देख वहां मौजूद यात्री घबरा गए।
हड़कंप के बीच यात्रियों में ट्रेन से उतरने के लिए भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जिसमें कई यात्रियों को चोटें आई है। गनीमत ये रही कि आग की चपेट में कोई यात्री नहीं आया।
