Uttar howrah BJP – उत्तर हावड़ा मण्डल 3 के अन्तर्गत मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
Uttar howrah BJP
कार्यक्रम में 90 लोगो ने रक्तदान किया और सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, बाँकुड़ा के विधायक नीलाद्रि शेखर दाना, बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष मनीमोहन भट्टाचार्य, प्रदेश नेता विवेक सोनकर,
ज़िला महामंत्री रोबिन भट्टाचार्य, ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष झाँ,ज़िला सचिव प्रमोद सिंह, ज़िला नेता सुजय पालित, प्रियांगु पांडेय, अवधेश शाव, शशि उपाध्याय, जसवंत सिंह सहित प्रदेश और ज़िला के कई नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कृष्णपादों दे, डॉ पार्थो आद्य, एडवोकेट निर्मल शर्मा, मुकेश शाव,ध्रुबज्योति बनर्जी, अपर्णा दास, गीता त्रिवेदी, सतीश सोनकर,
विशाल सिंह, विकी सिंह, संदीप जायसवाल, किरण शाव, उत्तम शाव, शिबू साहनी, रवि पात्र, ताराकांत अग्रवाल, लक्ष्य शाव, रवि श्रीवास्तव,अंकित कोठारी,
अंकित शाव, अंकित अग्रवाल, श्याम नरेश शाव, शीतल शाव सहित सैकडो कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
