उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज हैदरगढ़ सीएचसी में चल रहा है।
आज सुबह लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर खड़ी बस ने टक्कर मर दी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सीएम योगी ने हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।