प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन समारोह उत्तराखंड के ऋषिकेष स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित किया गया है।
पीएम ने कल देर शाम ट्वीट में लिखा है, “मैं कल, 7 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड में रहूंगा। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। बड़े सार्वजनिक लाभ के लिए यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा ढांचा है।”
