Venkatesh Iyer को IPL Mega Auction में 23.75 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्हें उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही खरीदा है।
Venkatesh Iyer
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस फैसले ने सबको चौकाया। क्योंकि इससे पहले श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को न खरीदकर वेंकेटेश पर दांव खेला।
हर्षल पटेल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ में खरीदा। पंजाब ने हर्षल के लिए आरटीएम का प्रयोग नही किया।
रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.75 करोड़ में खरीदा। रचिन रविन्द्र को चेन्नई ने 4 करोड़ में खरीदा। मारकस स्टोइनिस को 11 करोड़ में पंजाब ने खरीदा।
हेरी ब्रुक को 6.25 करोड़ में दिल्ली ने, एडम मारक्रम को लखनऊ ने 2 करोड़ में, ड्वेन कॉन्वॉय को 6.25 करोड़ में चेन्नई ने, राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ में सीएसके ने, मिचल मार्श को 3.4 करोड़ में लखनऊ ने और मैक्सवेल को 4.2 करोड़ में पंजाब ने खरीदा।
फ्रेजर मेकगर्क को 9 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा। आज के ऑक्शन में अबतक देवदत्त पड़िकल और डेविड वार्नर अनसोल्ड रहे।
