breaking news

VHP ने बंगाल में शेरनी का नाम ‘सीता’ और शेर का नाम ‘अकबर’ रखे जाने पर किया कोर्ट का रुख

बंगाल

Bengal Safari – VHP ने सिलीगुड़ी सफारी में शेरों के नाम और साथ रखे जाने के मामले पर कोलकाता उच्च न्यायालय की सर्किट बेंच का रुख किया है।

Vhp

बताया गया है कि त्रिपुरा से राज्य में लाए गए दो शेरों में से एक का नाम ‘सीता’ और एक का ‘अकबर’ रखा गया है। दोनों शेरों को त्रिपुरा के सिपाहीजला प्राणी उद्यान से सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में लाया गया था।

Vhp ने इसपर आपत्ति जताई है। शेर और शेरनी का नाम अकबर और सीता होने के खिलाफ वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीएफओ के दफ्तर पर भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

वीएचपी की मांग है कि शेरनी का नाम बदला जाए। इससे पहले वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इसे मन को झकझोरने वाला बताया।

विनोद बंसल ने कहा कि पता चलना चाहिए कि शेर और शेरनी का अकबर और सीता नाम किसने रखा। उन्होंने इसकी गहन जांच की जरूरत बताई थी।

वीएचपी के मुताबिक शेर और शेरनी का नाम इस तरह रखे जाने से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने लिखा कि बंगाल की ममता सरकार को गहरी तंद्रा से जगाने हेतु आज हमें कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच का द्वार खटखटाना पड़ा।

मा. उच्च न्यायालय ने हमारी पिटीशन सुनवाई हेतु स्वीकार कर ली है। मामले के सुनवाई 20 फरवरी को होगी।

Share