Victoria Memorial में आज सुबह सेना के जवानों को देख लोग डर गए। लोगों को समझ नही आया कि अचानक हुआ क्या।
Victoria Memorial
दरअसल सेना के जवानों का मॉक ड्रिल चल रहा था जिसमे आतंकवादियों द्वारा वीआईपी का “अपहरण” करने और सेना द्वारा बचाव के स्थिति बनाई गई।
हालांकि ये महज़ एक रिहर्सल थी कि यदि कोई आतंकवादी किसी ‘वीआईपी’ का अपहरण कर ले तो उसे कैसे बचाया जाए।
उल्लेखनीय है कि सेना द्वारा बीच बीच के ऐसे मॉक ड्रिल किए जाते हैं। हालांकि कोलकाता में ऐसा मॉक ड्रिल पहली बार देखा गया। इसका नाम सी विजिल दिया गया है।