breaking news

बिष्णुपुर – वोट देने जा रही महिला को रोकने की कोशिश, वीडियो वायरल

बंगाल
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान चुनाव वाले क्षेत्रों में हिंसा और धमकी का सिलसिला जारी है। एक तृणमूल नेता का वीडियो वायरल हुआ है जो वोट देने जा रही महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है।
घटना विष्णुपुर की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वोट देने के लिए घर से निकली महिला को तृणमूल कांग्रेस का एक नेता रास्ते में रोकता है और कहता है कि वोट देने मत जाओ। तुम लोगों का वोट हमलोग देंगे। इसपर महिलाएं उससे लड़ने लगती हैं और कहती हैं कि हमारा वोट है, हम देंगे। तुम कौन होते हो रोकने वाले। इसपर तृणमूल नेता धमकी देते हुए कहता है कि इसके बाद जो होगा वह काफी गंभीर होगा और उसे तुम लोग संभाल नहीं पाओगे।
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। 
Share from here