breaking news

Vidhan sabha Gherao – आज पश्चिम बंग ओबीसी अधिकार रक्षा मंच का विधानसभा घेराव

कोलकाता

Vidhan sabha Gherao – आज ‘पश्चिम बंग ओबीसी अधिकार रक्षा मंच’ ‘विधानसभा घेराव’ कार्यक्रम के लिए सड़कों पर उतरेगा।

Vidhan sabha Gherao

संगठन ने कार्यक्रम का आह्वान करते हुए आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यकों को अवैध रूप से ओबीसी आरक्षण की सुविधा दी जा रही है।

यह घेराव कार्यक्रम पश्चिम बंग ओबीसी अधिकार रक्षा मंच के बैनर तले बुलाया गया है, लेकिन इसके पीछे कहीं न कहीं भाजपा भी है।

कार्यक्रम की घोषणा पुरुलिया के भाजपा सांसद और राज्य भाजपा महासचिव ज्योतिर्मय महतो ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में की थी।

ज्योतिर्मय महतो ने आज 12 बजे कॉलेज स्क्वायर पर एक सभा का आह्वान किया है। प्रदर्शनकारियों को वहाँ से विधानसभा की ओर मार्च करना है।

हालाँकि, आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में मार्च करने के दौरान स्थिति बिगड़ सकती है।

Share from here