Vidyasagar Setu – रविवार 9 नवंबर को विद्यासागर सेतु यानी सेकेंड हुगली ब्रिज 16 घंटे के लिए बंद रहेगा।
Vidyasagar setu
रविवार को ब्रिज पर सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी वाहन को अनुमति नहीं होगी। नवीनीकरण कार्य के लिए ब्रिज पर यातायात बंद रहेगा।
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि इस दौरान वाहन किस रूट से होकर जाएंगे। खिदिरपुर से सीजीआर रोड होते हुए दूसरे हुगली ब्रिज जाने वाले वाहनों को हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से सेंट जॉर्ज गेट रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फिर वे स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज जाएँगे।
एजेसी बोस रोड होते हुए दूसरे हुगली ब्रिज जाने वाले वाहनों को ग्रेड रोड से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। फिर वे सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज जाएँगे।
वाहनों के डायवर्जन के कारण रविवार को सेंट जॉर्ज गेट रोड और स्ट्रैंड रोड पर यातायात जाम होने का अनुमान है।
वहीं, हावड़ा से कोलकाता पहुँचने के लिए दूसरे हुगली ब्रिज का इस्तेमाल करने वाले वाहनों से हावड़ा ब्रिज या निवेदिता ब्रिज का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
