
सनलाइट, लिलुआ। श्री रूणिचा भक्त मंडल द्वारा आयोजित विराट माघ मेला का उद्धघाटन श्री पुष्करणा ब्रह्म बगीचा में किया गया।
उद्घाटन समारोह में समाजसेवी स्वपन बर्मन ने कहा राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव जी ने सर्वधर्म समभाव के सिद्धान्त का प्रचार प्रसार किया था, वे भगवान विष्णु के अंश अवतार थे और आज भी अपने भक्तों को परचा(चमत्कार) देते है। उन्होंने कहा बाबा रामदेव जी राजस्थान के लोकदेवता है और आज पूरे भारत मे इनके भक्तो की विशाल संख्या है।
समारोह में पूर्व पार्षद देव किशोर पाठक, कोलकाता पिजरपोल सोसाइटी के दीपक मुरारका, दीपक कानोडिया भी उपस्थित थे। सुबह पण्डित अंतु किराडू के आचार्यत्व में बाबा के पगलिया का अभिषेक किया गया। शाम को बीकानेर से आये नानू बीकानेरी ने और हावड़ा की राधारानी शर्मा ने भजन प्रस्तुत किये। बीकानेर के प्रसिद्ध भजन गायक सांवरलाल रंगा (घोटा महाराज) ने जब “रुनिचे रा धनिया अजमल जी रा कंवरा” भजन प्रस्तुत किया तो उपस्थित श्रोता झूम उठे।
मंडल के अध्यक्ष चंद्र शेखर पुरोहित ने बताया कि कल दिन में कोलकाता के प्रसिद्ध रामदेवजी के जुम्मा(कथा वाचक) लक्ष्मीकांत व्यास मुन्ना कथा प्रस्तुत करेंगे और पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ल मेले में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन अन्नू मूंधड़ा ने किया।
