breaking news

virender sehwag – पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश

virender sehwag – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को मनीमाजरा थाना पुलिस ने 7 करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया है।

virender sehwag

अदालत में पेशी के बाद न्यायालय ने बिनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस कंपनी से जुड़ा है, जिसके डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा पर 138 NI एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस कंपनी ने हिमाचल स्थित श्री नैना प्लास्टिक फैक्ट्री से कुछ सामान खरीदा था। जिसके लिए 7 करोड़ का चेक दिया था जो बाउंस हो गया।

घटना के बाद हिमाचल कम्पनी के मालिक कृष्ण मोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन जब आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए, तो अदालत ने 2022 में तीनों को भगोड़ा घोषित कर दिया और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

Share from here