breaking news

करीब 12 घंटे के बाद घेराबंदी से मुक्त हुए विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती

बंगाल

विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ सनसनीखेज आरोपों को लेकर विश्व भारती का माहौल गरमाया हुआ रहा। छात्र कुलपति के कमरे का दरवाजा तोड़ कर विरोध कर रहे थे। रात भर धरना जारी रहा। करीब 12 घंटे के बाद कुलपति को घेराबंदी से मुक्त कराया गया। छात्रों ने बुधवार को कुलपति के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के निजी सुरक्षा गार्डों से छात्रों की झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की कि विद्युत चक्रवर्ती के इस्तीफा देने तक घेराबंदी जारी रहेगी। बोलपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस फोर्स पहुंची और करीब 12 घंटे के बाद कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को घेराबंदी से मुक्त कराया गया।

Share from here