Vivo ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को लॉन्च करने वाला है। Vivo T2 और Vivo T2x की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है और साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के लिए माइक्रोसाइट तैयार की गई है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद इस हैंडसेट की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी।

Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G में मिलेंगे ये फीचर
Flipkart लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo T2 और Vivo T2x गोल्ड और ब्लू दो अलग-अलग रंगों में ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा। दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन के बीच में एक पंच-होल कैमरा के साथ फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 1,300nits पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। दोनों फोन के कैमरा डीटेल्स के बारे में 7 अप्रैल तो वहीं प्रोसेसर डीटेल्स के बारे में 9 अप्रैल को बताया जाएगा।
