टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने सोमवार को अपने ब्रांड की रीलॉन्चिंग की है। कंपनी ने ‘Vi’ के तौर पर अपने आप को रीब्रांड किया है। इस तरह कंपनी ने लोगों के बीच में अपनी पूरी तरह से एक नई पहचान बनाने की कोशिश की है।
आधिकारिक तौर पर जारी एक बयान में कहा गया है कि अगस्त 2018 में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय से बनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने अपनी एक नए ब्रांड की घोषणा की है। इस कंपनी को अब Vi नाम से जाना जाएगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविन्दर टक्कर ने नए ब्रांड को लॉन्च करते हुए कहा कि वोडाफोन-आइडिया का विलय 2 साल पहले हुआ था। हम तबसे दो बड़े नेटवर्क हमारे लोगें और प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि Vi ब्रांड को पेश करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह अहम कदम है। इसके साथ ही एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। टक्कर ने कहा कि नए लोगो में V वोडाफोन और i आइडिया के लिए है। इसके साथ ही कंपनी ने अब टैरिफ में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
