Walkathon – नेफ्रोकेयर इंडिया ने अपनी चौथी सालगिरह के मौके पर “वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर योर किडनीज़” शीर्षक से बड़े स्तर पर वॉकथॉन का आयोजन किया।
Walkathon
इसमें यह संदेश दिया गया कि, जीवनशैली की साधारण आदतें किडनी को स्वस्थ और सेहतमंद रख सकती हैं।
यह वॉकथॉन नेफ्रोकेयर से शुरू हुआ और सीडी पार्क में समाप्त हुआ। जिसके बाद चाय की व्यवस्था भी थी।
इस मौके पर नेफ्रोकेयर के संस्थापक और निदेशक डॉ. प्रतिम सेनगुप्ता ने इस आयोजन में शामिल हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण दिया।
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं जिनमें – अंतर्राष्ट्रीय टेनिस आइकन लिएंडर पेस, अभिनेत्री प्रियंका सरकार, पर्वतारोही पियाली बसाक,
अनीश सरकार (डीसीपी बिधाननगर), आशीष मित्तल (डायरेक्टर – गोल्डन ट्यूलिप होटल) आदि मुख्य थे।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. प्रतीम सेनगुप्ता ने कहा, इस वॉकथॉन के चार साल पूरे करना सिर्फ़ एक माइलस्टोन नहीं है, बल्कि प्रिवेंटिव और होलिस्टिक किडनी केयर को लेकर हमारे कमिटमेंट को फिर से पक्का करता है।
उन्होंने कहा कि, सिर्फ रोज़ाना तेज़ चलने जैसे आसान तरीकों से ज़्यादातर किडनी की बीमारियों को रोका जा सकता है साथ ही रिस्क भी काफी कम हो सकता है।
इस Walkathon जैसी पहल के ज़रिए हमारा मकसद, लोगों को बीमार होने से पहले अपनी हेल्थ के प्रति सचेत होने के लिए इंस्पायर करना है।
