breaking news

WAQF JPC की बैठक से विपक्ष का वॉक आउट

देश

WAQF JPC – वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक से विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।

WAQF JPC

सोमवार को विपक्षी सांसदों ने विधेयक के मसौदे का विरोध करते हुए वाकआउट किया। हालांकि, कुछ देर बाद वे लौट आए और दोबारा बैठक में शामिल हो गए।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (यूपी) नेता आतिशी ने सोमवार को जेपीसी को पत्र लिखकर वक्फ विधेयक में प्रस्तावित संशोधन को रद्द करने की मांग की।

जेपीसी ने बिल पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। यूपी सांसद संजय सिंह, डीएमके के मोहम्मद अब्दुल्ला, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के असदुद्दीन ओवेसी, कांग्रेस के नासिर हुसैन और मोहम्मद जावेद ने वक्फ विधेयक के मसौदे को रद्द करने की मांग करते हुए वॉकआउट किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार (22 अक्टूबर) को जेपीसी की बैठक में असंसदीय व्यवहार के आरोप में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को निलंबित कर दिया गया था।

उन्होंने कथित तौर पर जेपीसी अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल पर कांच की बोतल फेंकी थी। उस घटना में शीशा टूटने से कल्याण का हाथ जख्मी हो गया था।

Share from here