वार्ड 42 में हुआ भाजपा प्रत्याशी सुनीता झंवर के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 42 में पांच बार जीत दर्ज कर चुकी भाजपा प्रत्याशी सुनीता झंवर के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया। विधिवत पूजन के बाद सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने सुनीता झंवर के समर्थन में मौजूद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी को पुनः जिताने की अपील की। उद्घाटन समारोह में नरेंद्र कोचर, उत्तर कोलकाता के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, जिला उपाध्यक्ष राजेश राय, जोड़ासांकू पश्चिम मण्डल अध्यक्ष सर्वेश राय, विजय ओझा, मीनादेवी पुरोहित, उमेश राय, ओमप्रकाश सिंह, भंवरलाल मूंधड़ा, अशोक ढानेवाल, महेन्द्र चौधरी सहित प्रदेश, जिला, मण्डल तथा वार्ड स्तरीय नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा व्यवसायी जन उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में सर्वेश रॉय ने कहा कि इस बार हमें जीत के अंतर को बढ़ाना है। वहीं उमेश राय ने कहा कि इस बार सुनीता झंवर जीत की डबल हैट्रिक लगाएगी। मंच संचालन करते हुए किशन झंवर ने बताया कि शनिवार को शाम तीन बजे एक जनसमर्थन रैली का आयोजन किया गया है जो जमुनालाल बजाज स्ट्रीट स्थित मंदिर से प्रारम्भ हो कर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। उद्घाटन समारोह में गौरव खन्ना, राजेश साव, सुनील सक्सेना सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

Share from here