सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 43 में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंदा खरवार के समर्थन में एक पदयात्रा निकाली गई। शाम पांच बजे ताराचंद दत्त स्ट्रीट से निकली इस पदयात्रा ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया।
पदयात्रा में शामिल भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, भाजपा नेता कल्याण चौबे, भाजपा उत्तर कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राजेश राय आदि ने भाजपा प्रत्याशी चंदा खरवार के समर्थन में वोट करने की अपील की।
इस पदयात्रा में आनंद खरवार, कपिल जायसवाल, रेणुका शर्मा अनिल खरवार सहित जिला, मण्डल तथा वार्ड स्तरीय नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे।