निर्जला एकादशी पर बड़ाबाजार में शीतल पेय वितरण

सामाजिक

निर्जला एकादशी के अवसर पर भारतीय जनकल्याण समिति द्वारा बिलास राय कटरा के समक्ष राहगीरों को ठंडा जल पिलाया गया। वहीं गिनिया देवी सराफ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान मे ट्रस्टी निर्मल सराफ, चन्द्रशेखर सराफ के नेत्तृत्व मे 160 महात्मा गाँधी रोड के समक्ष राहगीरों में मिल्क रोज व गूलाब शरबत वितरित किया गया।

 

कार्यक्रमों में संस्थाओं ने वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा का सम्मान किया। पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि वार्ड मे मार्केट होने के कारण दुर से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आते है। इस गर्मी में शीतल पेय वितरण का सेवा कार्य लोगो को राहत प्रदान करने वाला है। ऐसे सेवा कार्य करने के लिए मैं दोनो संस्थाओं को धन्यवाद देता हूँ।

 

जीतु भाई डागा, मुकेश सोनी, बजरंग लाल बंसल, मोहन लाल गर्ग, शंकर लाल भटूवाला, महावीर स्वामी, हरी सराफ, पशुपति सराफ, श्रवण सराफ, आंनद सराफ, मुदीत सराफ, आशोक चूडीवाल, जय प्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, अनुप सिंह, आभिषेक असोपा, गौरव रेखी, दिपक शर्मा, मुकेश भगत आदि कार्यक्रम मे सक्रिय थे।

Share from here