water supply howrah

Water Supply – 18 जनवरी को कोलकाता के इन इलाकों नही आएगा पानी

कोलकाता

Water Supply – टाला पार्क के बाद इसबार दक्षिण कोलकाता में जलापूर्ति बाधित रहेगी। 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से जल सेवा बंद रहेगी।

Water Supply

अगले दिन 19 जनवरी को सुबह छह बजे तक जल सेवा बन्द रहेगी। टॉक टू मेयर कार्यक्रम में मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि गार्डनरिच में काम के कारण दक्षिण कोलकाता में 18 जनवरी की शाम पानी नही आएगा।

मेयर ने बताया कि कालीघाट, रानीकुठि, गरफ़ा, चेतला, गल्फ ग्रीन, बेहाला, बंसड्रोनी, मिटियाब्रुज़ और गार्डन रीच में पेयजल की आपूर्ति बंद रहेगी।

इसके अलावा बोरो 7, बोरो 8, बोरो 9, बोरो 10, बोरो 11 और बोरो 12 में कही पूर्ण कहीं आंशिक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।

Share from here