Wayanad Landslide – केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ है। इसके मलबे के नीचे सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
Wayanad Landslide
भूस्खलन की सूचना मिलते ही फायर फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंडकाई कस्बे में एक के बाद एक दो भारी भूस्खलन हुए है।
एक भूस्खलन देर रात करीब 2 बजे हुआ और दूसरा भूस्खलन सुबह करीब 4 बजे हुआ। भूस्खलन की सूचना मिलते ही सीएम पिनाराई विजयन ने सभी प्रकार के बचाव अभियानों को सुनिश्चित किया।
मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने बताया कि लागातार बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में अग्निशमन और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, साथ ही एक अतिरिक्त एनडीआरएफ (NDRF) टीम भेजी गई है।
