कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरीके से रैलियों और प्रचारों में भीड़ उमड़ रही है, इससे कोरोना के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इस बीच चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में कोरोना के नियमों को लेकर सभी पार्टी के अधिकारियों संग चर्चा की जाएगी। बता दें कि इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव और एडीजी (कानूम-व्यवस्था) को भी शामिल रहने को कहा गया है।
गौरतलब है कि देश मे कोरोना के मामले एक दिन में 2 लाख के पार हो चुके हैं। ऐसे में कलकता हाईकोर्ट द्वारा बीते दिनों निर्देश दिया गया था कि जनसभाओं में 1000 लोग ही जमा हो सकते हैं, साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होगा। आगे कोर्ट ने कहा कि यदि कोरोना के नियमों का उल्लंघन होता है तो इसकी जिम्मेदार मुख्य चुनाव अधिकारी की होगी।
