पश्चिम बंगाल की बार काउंसिल ने रविवार (27 जून) को भारत के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) एनवी रमना को पत्र लिखा है। इस पत्र में कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को हटाने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल बार काउंसिल ने न्यायमूर्ति राजेश बिंदल पर आरोप लगाया है कि वह कुछ प्रमुख मामलों की सुनवाई में पक्षपात कर रहे हैं। छह पन्नों के इस पत्र को पश्चिम बंगाल की बार काउंसिल के अध्यक्ष और बज बज से टीएमसी विधायक अशोक कुमार देब ने हस्ताक्षर कर चीफ जस्टिस को भेजे हैं।
पत्र में कहा गया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल एक पक्षपाती और अनुचित जज हैं। उनका कुछ फैसला पक्षपातपूर्ण होता है। इसलिए हाईकोर्ट में उनका बने रहना निष्पक्ष प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है।
